Monday, December 2, 2024

Latest Posts

रायपुर : केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

केन्द्रीय वित्त आयोग

रायपुर 12 जुलाई 2024

केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

केंद्रीय वित्त आयोग के दल ने उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल नवा रायपुर के एक निजी होटल में आज शुक्रवार को सवेरे उद्योग और वाणिज्य संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ चर्चा हुई। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, संचालक कोष एवं लेखा श्री महादेव कांवरे सहित उद्योग एवं वित्त विभाग के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में बेहतर औद्योगिक वातावरण  का निर्माण एवं अन्य अधोसंरचना विकास तथा आर्थिक प्रगति सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि वन एवं खनिज संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापार एवं उद्योग की अनुकूल परिस्थितियां है। उन्होंने आयोग द्वारा अधोसंरचनाओं के निर्माण में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस दौरान आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, श्रीमती एनी जॉर्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. सौम्यकांति घोष तथा आयोग के सचिव श्री ऋत्विक पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्री कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक श्री राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर  छत्तीसगढ़ सी आई आई, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात, ेंतकं ग्रुप, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रियल इस्पात, अडानी सीमेंट लिमिटेड नाकोड़ा, लघु उद्योग भारती, राइस एक्सपर्ट एसोसिएशन, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पीएचडी चैंबर सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने यहां बेहतर परिवहन सुविधा, एयर कार्गाे फैसिलिटी, इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना, वेयरहाउस फैसिलिटी बढ़ाने, रेलवे हाईवे कॉरिडोर की उत्तम व्यवस्था, कोल्ड चैन की उचित व्यवस्था, रिन्यूअल एनर्जी पर काम करने की आवश्यकता, इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने, लॉजिस्टिक हब की समुचित व्यवस्था, लैंड बैंक बनाने, ग्रीन स्टील, टेक्नोलॉजी बेस्ट सॉल्यूशन की आवश्यकता, पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, एमएसएमई को प्रमोट कर, केंद्र से फंड एवं सब्सिडी दिलाने, फूड पार्क डेवलपमेंट करने, पैडी के स्टोरेज बढ़ाने, रॉ मैटेरियल को वैल्यू एडिशन करने, स्मार्ट एमएसएमई पार्क की स्थापना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। अंत में संचालक बजट श्रीमती शारदा वर्मा ने आयोग के दल के छत्तीसगढ़ प्रवास के लिए आभार जताया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.