हार्टफुलनेस संस्था के स्वीकृत MOU के अंतर्गत कार्य का हुआ प्रारम्भ
Bhopal, 21 July 2024: मैहर जिले के ग्राम खेरवासानी अमदरा में सघन वृक्षारोपण, पौधारोपण किया गया
हार्टफुलनेस संस्था तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला ने हार्टफुलनेस संस्था द्वारा चलाई जा रहे सघन वृक्षारोपण की सराहना की तथा heartfulness संस्था के वैश्विक मार्गदर्शक पद्मभूषण से सम्मानित दाजी द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण के सभी कार्यों की जानकारी सभी के बीच साझा की, तथा विधायक मैहर श्रीकांत त्रिपाठी एवं कलेक्टर रानी बाटला महोदया को निर्देशित किया कि इस वृक्षारोपण से संबंधित कार्य में सभी प्रकार का सहयोग सरकार करेगी इसे जन आंदोलन, जन सहयोगी आयोजन बनायें ।
हार्टफुलनेस संस्था के द्वारा मैहर क्षेत्र के अमदरा बीट क्रमांक 492 30 हेक्टेयर-493 47 हेक्टेयर में सघन व्रक्षारोपन तथा समूचे प्रदेश में और कार्य बढ़ाने के लिए भी सहमति दी गई तथा स्थान चिन्हित करने के मिले निर्देश
पहाड़ के पास की बंजर रेवेन्यू की जमीन पर भी वृक्षारोपण कराए जाने पर सैद्धांतिक सहमति माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दी गई ।
हार्टफुलनेस संस्था के द्वारा वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम से जल संरक्षण तथा पर्यावरण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी मंच के माध्यम से साझा की गई 50 हजार लीटर जल संरक्षण का कार्य हो चूका आगे इसे बढाकर 5 लाख लीटर तक करेंगे
इस मौके पर विधायक मैहर श्री श्रीकांत चतुर्वेदी, हार्टफुलने संस्था के प्रदेश कॉर्डिनेटर श्री गजेंद्र गौतम,कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड, सीसीएफ फॉरेस्ट राजेश कुमार राय, डीएफओ श्री विपिन पटेल, मैहर फॉरेस्ट रेंजर सतीश चंद्र मिश्रा जी,कमलेश सुहाने, संजय राय, डिप्टी रेंजर सुरजीत जी शिवहरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।