Tuesday, February 18, 2025

Latest Posts

एशिया के सबसे बड़े शो बीटीएस 2024 के 27वें संस्‍करण की घोषणा  

– तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में इनोवेशन और वैश्विक सहयोग को देखने का मौका मिलेगा

– 19 से 21 नवंबर तक होगा आयोजन

– मुख्यमंत्री ने प्रमुख टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर्स के 200 से अधिक सीईओ और लीडर्स के साथ इंटरैक्टिव ब्रेकफास्ट मीट की मेजबानी की

बेंगलुरुजुलाई 2024: कर्नाटक सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी और आरडीपीआर मंत्री प्रियांक खड़गे ने आज बेंगलुरू में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया के सबसे बड़े टेक्‍नोलॉजी शो, बेंगलुरू टेक समिट (बीटीएस) 2024 के 27वें संस्करण की घोषणा की। मशहूर बेंगलुरू पैलेस में 19 से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाला यह सम्मेलन एक बार फिर से बेंगलुरु को दुनिया भर में हो रहे तकनीकी नवाचार व सहयोग के क्षेत्र में सबसे आगे रखने में मददगार होगा।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक ब्रेकफास्ट मीट का आयोजन किया गया, जहां कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारत के अग्रणी आईटी, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स, एवीजीसी, बायोटेक और स्टार्टअप संगठनों के 200 से अधिक सीईओ के साथ विचार-विमर्श किया। 2 घंटे की इस बैठक में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी और आरडीपीआर मंत्री प्रियांक खड़गे, कर्नाटक सरकार में स्टार्टअप्स पर विजन ग्रुप्स के चेयरमैन प्रशांत प्रकाश और कर्नाटक सरकार में ई,आईटी,बीटी औऱ एसएंडडी विभाग के सचिव और आईएएस डॉएकरूप कौर मौजूद रहे।

 

इस बैठक में सरकारी अधिकारियों और तकनीकी नेतृत्व के बीच एक खुली बातचीत को बढ़ावा दिया गया, जो कर्नाटक के टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर और भविष्य की संभावनाओं पर केंद्रित थी। नैस्कॉम, आईईएसए, टीआईई बेंगलुरु और एबल (ABLEसहित प्रमुख उद्योग संघों ने इस चर्चा को आगे बढ़ाया। इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग सरकार ने 2023 ब्रेकफास्ट मीटिंग में उद्योग प्रतिनिधियों से मिली प्रतिक्रिया पर कार्रवाई वाली ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ को भी प्रस्तुत किया।

 

“ब्रेकिंग बाउंड्रीज” थीम को आगे बढ़ाते हुए आगामी बीटीएस 2024 का झलक प्रस्तुत की गई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि प्रौद्योगिकी कैसे पारंपरिक क्षेत्र, देश, संस्कृति और उद्योग की सीमाओं को पार करती है। बेंगलुरु के साथ कर्नाटक एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र है, जो इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले जीवंत ईकोसिस्टम के लिए जाना जाता है। बीटीएस 2024 इस नजरिये को आगे बढ़ाते हुए विचारों के आदान-प्रदान, व्यापार विकास और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए असीम अवसरों को सामने लेकर आता है। बीटीएस इस लिहाज से भी खास है कि सभी प्रमुख उद्योग संघ जैसे नैस्कॉम, आईईएसए, एबल, टीआईई बेंगलुरू, एबीएआई के साथ-साथ यूएसआईबीसी और एमचैम इस आयोजन में भागीदार हैं।

 

बीटीएस 2024 में मल्टी स्टेज कॉन्फ्रेंस नए विचारों के आदान-प्रदान के लिए गतिशील हब के रूप में काम करेगा। तीन दिनों में छह केंद्रित ट्रैकों में विस्तृत इस सम्मेलन में आईटी और डीप टेक, बायोटेक और हेल्थटेक, स्टार्टअप इकोसिस्टम, ग्लोबल इनोवेशन एलायंस, भारत-यूएसए टेक कॉन्क्लेव और नए जोड़े गए इलेक्ट्रो-सेमीकॉन ट्रैक शामिल होंगे। सम्मेलन 85 से अधिक सत्रों की मेजबानी करेगा जिसमें 460 से अधिक वक्ता शामिल होंगे। इनमें से प्रत्येक ट्रैक को उद्योग, अनुसंधान और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा तैयार किया गया है। सीईओ कॉन्क्लेवस्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रसिद्ध हस्तियों के साथ फायरसाइड चैट्स जैसे विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

 

नया पेश किया गया इलेक्ट्रोसेमीकॉन ट्रैक टेलीकॉम, मोबिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर्स जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रगति के बारे में बताएगा। यह ट्रैक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स, सेमीकंडक्टर तकनीकियों और इंटीग्रेटेड सर्किट के क्षेत्र में सफलताओं का प्रमुखताओं से जिक्र करते हुए उन इनोवेशंस को प्रदर्शित करेगा जो इन महत्वपूर्ण उद्योगों के भविष्य को गढ़ रहे हैं।

 

इस वर्ष, बी2बी मीटिंग्‍स पर अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे प्रतिनिधियों और कंपनियों को अधिक व्यवस्थित और बेहतर नतीजे वाले सत्रों में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग संभावित ग्राहकों के साथ पहले से ही बैठकें निर्धारित कर सकते हैं और कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ सहजता से जुड़ सकते हैं। बीटीएस का रोमांचक लाइनअप एक इवेंट ऐप के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होगा। समग्र इवेंट अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप रियल टाइम अपडेट और जरूरतों के मुताबिक अनुशंसाएं मुहैया कराएगा।

इसके अलावा, बीटीएस2024 में एक हैकेथॉन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.