भोपाल : रविवार, जुलाई 28, 2024, 18:38 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 29 जुलाई को राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, मिन्टो हॉल, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री राम निवास रावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार विशिष्ट अथिति होंगे।
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बाघ प्रेमीजन उपस्थित रहेंगे।