Monday, February 17, 2025

Latest Posts

स्कूल बैग नीति का पालन सरकारी और निजी स्कूलों में सख्ती से हो

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने नरसिंहपुर में की विभागीय समीक्षा

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि स्कूल बैग नीति का पालन सभी सरकारी एवं प्रायवेट स्कूलों में सख्ती से हो। उन्होंने इसके लिये अधिकारियों को सतत निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अमले ने माह में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किन-किन तारीखों में और कहाँ किया इसकी जानकारी भी जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाये। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह शनिवार को नरसिंहपुर में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक सर्वश्री विश्वनाथ सिंह पटेल, महेन्द्र नागेश, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री श्री सिंह ने समग्र शिक्षा पोर्टल पर वर्ष 2023-24 और 2024-25 में छात्रों की मैपिंग जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पिछले वर्षों में जिले के कक्षा 8वीं तक के निजी स्कूलों को दी गई मान्यता की मापदण्डों के गहन निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के उच्च पद प्रभार काउंसलिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के डोभी और करेली में सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का कार्य नियत समय में अनिवार्य रूप से कराया जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने जिले में ऐसे सरकारी जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों को चिन्हित कर डिस्मेंटल करने और उनकी वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

परिवहन विभाग की समीक्षा

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को शासकीय कार्य में किसी तरह की भी कठिनाई न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं से लगी गाड़ियों के सुरक्षित परिवहन एवं ओवरलोडिंग को रोकने के उचित उपाय करने को कहा। मंत्री श्री सिंह ने गाडरवारा क्षेत्र की नलजल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को हेण्डओवर कर दिया गया है उनकी जानकारी जन-प्रतिनिधियों को दी जाये। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बावई चिचली ब्लॉक की मोहपानी से बड़ागाँव 29 किलोमीटर की सड़क लागत 40 करोड़ रूपये और 13 करोड़ रूपये लागत की मिलमाढ़ाना सड़क मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इन पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.