SHABD,Garhwa, July 29, गढ़वा : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) रांची की टीम ने सोमवार को गढ़वा पहुंचकर गढ़वा थाना के रंका-बौलिया गांव निवासी गोरखनाथ तिवारी के पुत्र हृदयानंद तिवारी के गढ़वा केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित आवास पर इस्तेहार चिपकाया. इडी की टीम ने इसके अलावे गढ़वा बस पड़ाव, कचहरी सहित विभिन्न जगहों पर यह इस्तेहार चिपकाया. बताया गया कि मनी लॉड्रिंग में जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से संबंधित मामलों में यह इस्तेहार चिपकाया है.
गढ़वा निवासी हृदयानंद तिवारी दिल्ली में चाटर्ड एकाउंटेंट हैं. वहां रियो-42/1, शॉप प्लॉट, पांडव नगर, दिल्ली 110092 में उनका आवास है. हृदयानंद तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक अन्य चार्टड एकाउंटेंट मुकेश मित्तल से वीरेंद्र राम को मिलवाया था. मित्तल के कार्यालय में हृदयानंद तिवारी सहयोगी के रूप में कार्य करते थे. आरोप है कि हृदयानंद ने मुकेश मित्तल के माध्यम से वर्ष 2014 से लेकर 2019 के दौरान निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम का 9.41 करोड़ रूपये मनी लॉड्रिंग कराया था. यह भी आरोप है कि उन्होंने इस मामले में दो लाख रूपये कमीशन भी लिया था.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में उच्च न्यायालय में हृदयानंद तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिये आवेदन दिया है. इस जमानत पर सुनवाई करते हुये इडी को 26 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. न्यायालय के आदेश पर इडी हृदयानंद तिवारी के आवास पर इश्तेहार चिपकायी है. यह इश्तेहार पीएलएल न्यायालय के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा के आदेश पर चिपकाया गया है.