Tuesday, February 18, 2025

Latest Posts

कोरिया : उल्लास नव भारत साक्षरता केन्द्रों के सफल संचालन हेतु बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री लंगेह ने कार्यक्रम से जुड़कर शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने की दिलाई शपथ

कोरिया 30 जुलाई 2024 कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में उल्लास साक्षरता केन्द्रों के सफल संचालन हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित की गई।
कलेक्टर ने बैठक में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन हेतु सत्र 2024-25 के लक्ष्य संबंधित चर्चा कर सर्वे व उल्लास एप में एंट्री की समीक्षा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा अधिकारियों को नियमित रूप उल्लास साक्षरता केन्द्रों का मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया के द्वारा जानकारी दी गई नई शिक्षा नीति 2020 के एक घटक के रूप में उल्लास कार्यक्रम को आरम्भ किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम असाक्षरों का चिन्हांकन कर आफलाइन सर्वे उसके पश्चात उल्लास एप में ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जा चुका है। स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें असाक्षरों को पठन-पाठन कराए जाने हेतु सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। नव भारत साक्षरता के तहत बुनियादी साक्षरता, जीवन कौशल, व्यवसाय कौशल, बुनियादी शिक्षा व सतत शिक्षा शामिल है। ग्राम पंचायत के साथ-साथ शहरों में भी इसका संचालन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जुड़कर शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने एवं उन्हें साक्षर बनाने में अपने पूर्ण ज्ञान और कौषल का प्रयोग कर कर्तव्य पूर्ण भाव से योगदान देने की शपथ दिलाई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.