Monday, February 17, 2025

Latest Posts

नारायणपुर : जल जीवन मिशन अंतर्गत रेमावण्ड में की गई नई पहल

अंतर्गत रेमावण्ड में की गई नई पहलयोजना से गांव के हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

नारायणपुर, 31 जुलाई 2024 जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत् अब दूर दराज के गावों में लोगों को पीने के लिए साफ पानी उनके घर तक नल कनेक्शन देकर पहुंचाया जा रहा है। योजना के तहत् हितग्राही श्रीमति संत्रीनबाई कोर्राम, पति जुगदर कोर्राम जिले के विकासखण्ड नारायणपुर से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम रेमावण्ड के निवासी है। सोलर पंप के माध्यम से घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की पूर्ति की जा रही है। गांव की जनसंख्या वर्ष 2021 के आधार पर लगभग 650 जनसंख्या वाले इस ग्राम में 91 परिवार नल कनेक्शन लग चुका है, इस ग्राम के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं मजदूरी और वन्य संसाधनों पर निर्भर रहते हैं। जिसमें मुख्य रूप से धान का फसल लगाया जाता है और यहां की मुख्य बोली गोंडी है।

हितग्राही श्रीमति संत्रीनबाई कोर्राम ने बताया कि पहले उन्हे गली में लगे सार्वजनिक हैण्डपंप से पानी लाना पड़ता था और घर तक पानी ढोकर लाने में परेशानी होती थी। कई बार भीड़ होने कारण कतार में लगना भी पड़ता था। साथ ही साथ बरसात के दिनों में परेशानी और भी बढ़ जाती थी। घरेलू काम के कारण मेरे बच्चों को स्कुल आंगनबाड़ी के लिए देरी हो जाता था। घर-घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है और काम पर जाने और घर की देख भाल में सुविधा हो रही है। धन्यावाद देना चाहती हूं माननीय श्री प्रधानमंत्री जी को जिन्होंने इस योजना को चालू किया और हम सबके घर में पानी पहुंचाया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.