बेमेतरा 01 अगस्त 2024: कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा 3 अगस्त को कृषि विकास योजना से संबंधित चार बैठक लेंगे। पहली बैठक एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक होगी। दूसरी जिले में संचालित WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत वाटरशेड कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी समिति की बैठक लेंगे। तीसरी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (DLMC) की होगी। चौथी अंतिम बैठक परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यपालन समिति (DLMC) की होगी। बैठक कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।’
’उप संचालक कृषि ने सभी संबंधित अधिकारियों और समिति सदस्यों को बैठक में परम्परागत कृषि विकास योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा है।




