बांग्लादेश ने कोटा सुधार आंदोलन के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे जमात-ए-इस्लामी और इस्लामी छात्र शिबिर पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
ढाका, अगस्त 1:
बांग्लादेश सरकार ने गुरुवार को बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी और इसके छात्र संगठन बांग्लादेश इस्लामी छात्र शिबिर पर प्रतिबंध लगा दिया। गृह मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 2009 की धारा 18 (1) के तहत इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सरकार ने बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के सभी सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगा दिया है।
गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार के पास पर्याप्त प्रमाण हैं कि बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी और इसका सहयोगी बांग्लादेश इस्लामी छात्र शिबिर हालिया हत्याओं, विध्वंसक गतिविधियों और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, जिन्हें उन्होंने कोटा सुधार आंदोलन के दौरान उकसाने के माध्यम से अंजाम दिया।
बांग्लादेश संगबाद संघस्था (बीएसएस) की रिपोर्ट के हवाले से सरकार ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी और इसके सहयोगी संगठन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।