नर्मदापुरम जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते शुक्रवार को इस बारिश में पहली बार तवा डेम के 9 गेट खोल कर लगभग 75 हजार क्यूसिक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है, नर्मदा जिले के तवा डेम का गवर्निंग लेवल अगस्त माह में 1160 है, 1160 से ज्यादा लेवल डेम का हो जाने से डेम प्रबंधन द्वारा आज सुबह 8 बजे पहले 5 गेट खोले गए जिसके बाद इनफ्लो ज्यादा होने से डेम के 9 गेटों को खोला गया ।
जिले भर में हो रही लगातार बारिश के चलते नर्मदा ओर तवा नदी से सटे गावं ओर शहरों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है, हालांकि अभी कहीं भी जल भराव की स्थिति नही है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मुनादी करा कर अलर्ट किया जा रहा है, नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि तवा डेम के केचमेंट एरिये में लगातार हो रही बारिश से डेम का जल स्तर बढ़ गया है जिससे डेम के 9 गेट खोल कर पानी रिलीज किया जा रहा है