केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया, और पारदर्शिता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
नई दिल्ली, 02 अगस्त: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट-यूजी परीक्षा गड़बड़ी मामले में सरकार के रुख को सही ठहराया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नीट-यूजी परीक्षा में किसी भी तरह की व्यवस्थागत चूक न होने और इसलिए दोबारा परीक्षा न कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार का रुख सही साबित होता है।
धर्मेंद्र प्रधान ने पोस्ट में लिखा, “सरकार ‘छेड़छाड़ मुक्त, पारदर्शी और त्रुटि रहित परीक्षा प्रणाली’ के लिए प्रतिबद्ध है। इसे सुनिश्चित करने के लिए हम विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करेंगे। निष्कर्ष और फैसला उस दुष्प्रचार को पूरी तरह से खारिज करता है जो फैलाया जा रहा था। हम न्याय देने और लाखों मेहनती छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरी तरह से लागू करेंगे।”
उन्होंने लिखा- ‘सत्य के सूर्य को झूठ का बादल कुछ समय के लिए छिपा सकता है, पर सत्य की सदा ही जीत होती है।’