बुरहानपुर जिले में संचालनालय आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले रोगों की रोकथाम हेतु ‘‘मलेरिया रोग नियंत्रण‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग की टीम घर-घर जाकर औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ का वितरण कर रही है। लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वहीं बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की जा रही है । इस दौरान लोगों को यह भी समझाया कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें। पानी को खुला ना रखने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल ने बताया कि मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान दो चरणों में संचालित हो रहा है। एक अगस्त से 5 सितंबर तक संचालित अभियान के तहत औषधि वितरण, मलेरिया एवं वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही स्कूलों में बच्चों को मलेरिया के साथ-साथ अन्य संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, कंज्टीवायटिस, वायरल, बुखार आदि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा वर्षाजनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियां जिले सभी आयुष औषधालयों में निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। घरों के आसपास जलजमाव की स्थिति न हो इसका ध्यान रखे। गड्ढों में भरे पानी में घासलेट या काला तैल डाले ताकि मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाए।