खंडवा एसपी के निर्देश पर जिले में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एक जनजागरूकता रैली खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पूरे शहर भर में निकाली गई। वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश में हेलमेट न पहनने से कुल 5 हजार 512 लोगों की जान गई। इससे सबक लेते हुए जिला खंडवा में यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी के छात्रों के साथ जनता को सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया।
खंडवा यातायात डीएसपी आनंद स्वरूप सोनी एवं यातायात निरीक्षक सौरभ सिंह कुशवाह द्वारा एनसीसी के छात्रों के साथ “मेरे पापा सेफ है और आपके? के स्लोगन का बैनर लेकर यातायात सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। यह पैदल रैली कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, रेलवे तिराहा, केवलराम चौराहा, घंटाघर, नगर निगम, जलेबी चौक, होकर वापस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई।