जनजातीय ज़िला किन्नौर की प्रसिद्ध किन्नर कैलाशयात्रा पहली अगस्त से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है और यात्रा के पहले दिन 4सौ 3 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। किन्नर कैलाश यात्रा के अध्यक्ष व कल्पा केएस.डी.एम. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि 26 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के लिएसुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरानप्रतिदिन 3 सौ 50 श्रद्धालु बेस कैंप से रवाना होंगे। शशांक गुप्ता ने बताया किज़िला प्रशासन मौसम को लेकर भी पूरी तरह सतर्क है और खराब मौसम की स्थितिमें यात्रा को रोक दिया जाएगा।