स्क्रिप्ट डेंगू कहर एंकर रायगढ़ शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है 8 वार्डों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं निगम और स्वास्थय विभाग द्वारा डेंगू नियंत्रण पखवाड़ा अभियान चलाया गया इसके बावजूद भी डेंगू के प्रति जनमानस की कोई सजगता जागरूकता सामने नहीं आ रही है डेंगू की बात की जाए तो शहर के 9 और 10 वार्ड में घर घर में भारी मात्रा में डेंगू के लार्वा पाए गए है।
कुछ दिन पहले डेंगू अभियान के तहत रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने वार्डो का निरीक्षण किया था जिसमें घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए थे उन्हे कलेक्टर के द्वारा समझाईस भी दी गई थी लेकिन इस सब के बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हुए।शुक्रवार को निगम आयुक्त और स्वास्थय विभाग की टीम के द्वारा 9 और 10 वार्ड का निरीक्षण किया गया जहां घर-घर में डेंगू के लार्वा पाए गए ऐसे में निगम आयुक्त ने लोगों को समझाइए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर आपके घरों में डेंगू के लार्वा पाए जाते हैं तो आप पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा, जुर्माना 500 से लेकर 5000 तक भी किया जा सकता है निगम की तमाम प्रयासों के बाद भी शहर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है रायगढ़ के आठ वार्डो में डेंगू का कहर बना हुआ है इसके साथ ही निगम कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।इतने प्रयास करने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे न ही अपनी जिम्मेदारी समझ रहे।
डेंगू के प्रति लोगो को जागरूक करने और लापरवाही से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरनिगम में पार्षदों की बैठक रखी गई जिसमे पार्षद आपस में ही लड़ने लगे,पार्षदों ने निगम महापौर और निगम आयुक्त पर आरोप लगाया की निगम के पास न तो सफाई कर्मचारी है, न दवा है इसे में वार्डो में पार्षद कैसे डेंगू से बचाव करेगे।
वार्डो के लिए तमाम सुविधाएं दी जाए जिससे डेंगू से बचाव किया जा सके वही निगम प्रशासन का कहना है डेंगू से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है, कर्मचारीयो की कमी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।