खंडवा में डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी, अदानी सोलर, वर्धमान टेक्सटाइल्स, शक्ति पंम्स और लार्सन एंड टूब्रो जैसी कंपनियां शामिल हुईं।
इस दौरान कृषि अधिकारी, एनईटी डेवलपर,पीएचपी डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, अकाउंट्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, फिटर, मशीनीस्ट, टर्नर, और इलेक्ट्रिशियन संत जैसी विभिन्न पदों के लिए भर्ती की गई। रोजगार मेले में 450 से अधिक युवाओं ने भागीदारी की।