एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत सहकारिता विभाग ने नवाचार करते हुए नई सहकारी समितियों का गठन किया है। 10 जिलों की इन 12 समितियों ने अपने उत्पादों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शनी राजधानी भोपाल में लगाई।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के राज्य सहकारी संघ में गठित सहकारी संस्थाओं के उत्पादों कार्यों संबंधी प्रदर्शनी और कार्यशाला का उद्घाटन किया। नवाचार अंतर्गत समितियों में उज्जैन की परंपरागत बटीक प्रिंट के लिए दीनदयाल महिला रँगाई छपाई सिलाई कढ़ाई बहुउद्देशीय अंत्योदय सहकारी संस्था ने 400 वर्ष पुरानी पारंपरिक कला को लेकर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कड़कनाथ को बढ़ावा देने के लिए ग्राम रुंडीपाड़ा जिला झाबुआ का विश्व प्रसिद्ध कड़कनाथ भी इस प्रदर्शनी में पहुंचा था। इनके अलावा हस्तशिल्प उत्पादों, सोलर प्रोडक्ट, कोदो कुटकी और प्याज को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई गई है।