प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में उत्तर प्रदेश के तीन समेत देश में आठ हाई स्पीड सड़क कॉरिडोर बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है।
इससे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में विस्तार होगा, वाहनों की आवाजाही तेज होगी, शहरो के बीच संपर्क बढ़ेगा, आर्थिक विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। देश के अलग-अलग कोनों में बनने जा रही इन सड़कों से न सिर्फ लोगों के समय की बचत होगी बल्कि कई शहरों की दूरी भी घट जाएगी और ईंधन की बचत भी होगी। केंद्रीय कैबिनेट द्वार स्वीकृत किये गए हाई स्पीड सड़क कॉरिडोर में कानपुर को भी शामिल किया गया है। इसमें 6 लेन कानपुर रिंग रोड बनना है।
हाई स्पीड सड़क कॉरिडोर से औद्योगिक नगरी कानपुर को विशेष लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय का आभार व्यक्त करते हुए कानपुर में लोग स्वागत कर रहे है।