जिला पुलिस ने इंटर स्टेट चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोरी की घटनाओं में शामिल 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। यह सभी जिला कांगड़ा सहित अन्य जिलों में चोरियों की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पकड़े गए चोरों ने देहरा, ऊना, ज्वालामुखी, रक्कड़, नूरपुर, पालमपुर, डाढ आदि क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिस पर करवाई करते हुए जिला कांगड़ा पुलिस ने इन चोरों को बनखंडी के समीप एक निजी रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है ।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में संलिप्त चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कांगड़ा व उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
पुलिस थाना देहरा व साईबर सैल धर्मशाला की टीम ने सीसीटीवी के विशलेषण मे पाया कि उपरोक्त घटना में चार लोग संलिप्त हैं जो घटना को अंजाम देने के बाद चोरीशुद्धा मोटरसाईकल पर ज्वालामुखी की तरफ को भागे थे । एसपी ने बताया कि घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए व सीसीटीवी की मदद से उपरोक्त टीम ज्वालामुखी स्थित आशीष गेस्ट हाउस में पहुंची जहां पर छानबीन करने पर पाया गया कि घटना में संलिप्त अपराधी 21 से 23 जुलाई तक इसी गेस्ट हाउस में ठहरना पाये गये । एसपी ने बताया कि गैस्ट हाउस के विजिटर रजिस्टर में कंचन बाई पत्नी रामदास पारदी निवासी गुना मध्य प्रदेश ने अपने नाम पर तीन कमरे बुक किए थे जिसमें यह 8 पुरुष,6 औरतें व 4 बच्चे कुल 18 लोग थे /
उन्होंने बताया कि पारदी समुदाय के लोगों ने इससे पूर्व भी ज्वालामुखी पुलिस थाना के अंतर्गत एक घर मे घुस कर गहनों की चोरी की थी साईबर टीम द्वारा होटल से मिले मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड के नाम पर बुक किए गए 3 कमरों का जांच करने पर पाया गया कि रामदास उपरोक्त की चोरी करने वाले पारदी गिरोह से काफी बातचीत है व गेस्ट हाउस के कैमरों को चैक करने पर पाया कि 22 जुलाई की रात 9:45 बजे गेस्ट हाउस से 4 लोग निकल कर बाहर जाते हैं व 23 जुलाई को सुबह 3:45 पर वापिस आते है उन्होंने बताया कि हर पहलू की जांच करके चोरों को पकडऩे के लिए थाना देहरा, ज्वालामुखी, हरिपुर की संयुक्त रेडिग़ पार्टी तैयार की गई व टीम ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर बगलामुखी देहरा से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
जिसमें 8 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार किएगए आरोपियों में मध्य प्रदेश निवासी राम दास, गिराज, युवराज और पंजाब निवासी सुरजीत, कृष्णा, राधे, विरन सिंह, दादा सिंह, धूरी और राखी शामिल हैं। पुलिस ने यह समान किया बरामद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कटर (बड़ा), कटर (छोटा), डाई लोहा जो दोनों सिरों से मुड़े हुए, 2 पेचकस बड़े, 3 गुलेल, 2 रैंच, 4 टार्चें औंजार बरामद किए हैं, जबकि चोरी के आभूषणों की रिकवरी अभी शेष है ।