दिव्यांगजनों के लिए एसपी ऑफिस तक बनेगा रैंप पार्किंग से सीधा रैंप के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंच सकेंगे दिव्यांग वर्तमान में रैंप न होने की सूरत में दिव्यांगों को होती है परेशान हमीरपुर – डीसी ऑफिस हमीरपुर के भवन में चल रहे एसपी ऑफिस तक पहुंचने के लिए दिव्यांगों को रैंप की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के उपरांत बजट का प्रावधान कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। दिव्यांगजनों को अधिकारियों तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यही फैसला लिया गया है। उपायुक्त कार्यालय भवन के साथ लगती पार्किंग से ही रैंप की सीधी व्यवस्था एसपी ऑफिस तक करने की योजना तैयार की गई है। पुलिस अधीक्षक ऑफिस तक दिव्यांग रैंप के माध्यम से आसानी से अपनी फरियाद लेकर पहुंच सकते हैं।
वर्तमान में दिव्यांगजनों को एसपी ऑफिस में अधिकारियों तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हें अपने परिजनों का सहारा लेते हुए किसी तरह अधिकारियों तक पहुंचना पड़ता है। डीसी ऑफिस के अंदर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रैंप की सुविधा न होने की वजह से इन्हें परेशानियां होती है।