स्थान,,,,,बेमेतरा एंकर,,,,,बेमेतरा के भाजयुमो नेता एवम प्रदेश के डिप्टी सीएम के भाँचा तुषार साहू के मौत की खबर से बेमेतरा शहर में मातम पसरा हुआ है….
आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अपने परिवार सहित बेमेतरा पहुंच चुके हैं और तुषार साहू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे…
वही मृतक के घर पर विधायक दीपेश साहू कलेक्टर रणबीर शर्मा एसपी रामकृष्ण साहू समेत प्रशासन अमला पहुंच चुका है। कबीरधाम से कुछ देर बाद शव बेमेतरा लाया जाएगा।….
घटना 4 अगस्त को बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जल प्रपात की है जब प्रदेश डिप्टी सीएम अरुण साव का 21 वर्षीय भांजा तुषार साहू निवासी नयापारा बेमेतरा अपने दोस्तों के साथ रानी दहरा जलप्रपात पहुंचा था… दोस्तों के साथ नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने जब उसे नहीं देखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी….
जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई वही बोडला थाना और स्थानीय गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया तब उन्हे सफलता नही मिली…आज सोमवार को सुबह 2 हेलिकाफ्टर में SDRF की टीम रानीदहरा पहुंची और शव बरामद किया है…. वही भाजयुमो नेता के आकस्मिक निधन की खबर से बेमेतरा शहर में मातम पसरा हुआ है