प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से भारत का युवा अब हुनरमंद बन रहा है और वही युवाओ की बेरोजगारी जैसी समस्या पर भी इस योजना से रोक लगी है। ग्वालियर के शासकीय महिला पोलीटेक्निक काँलेज मे हाल ही मे एक छात्रा का ऊंचे वेतनमान पर मल्टीलेवल कंपनी मे प्लेसमेंट हुआ है। काँलेज मे मे तीन सौ से अधिक छात्राये कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न विषयो मे अध्ययन कर रही है। छात्रा अरुषी का मानना है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से ही उसे यह उपलब्धि हांसिल हुई है।
यहाँ के प्रिंसीपल का मानना है कि भारत सरकार की कौशल विकास योजना से छात्र छात्राओ को काफी फायदा मिल रहा है क्योकि बडी बडी कंपनी मे स्कील्स के आधार पर चयन होता है ऐसे मे संबंधित विषय मे महारत हांसिल कर आसानी से युवाओ को रोजगार प्राप्त हो रहा है वही इस काँलेज मे पढाई कर रही छात्राओ का भी मानना है कि कौशल विकास योजना से उन्हे अपनी इच्छानुसार कार्य मे महारत हांसिल करने के साथ ही रोजगार मे आसानी हुई है।