फंदे में तेंदुआ लोकेशन….. गरियाबंद एंकर…….शिकारियों द्वारा जंगली सूअर फसाने लगाए गए फंदे में एक तेंदुआ फस गया……. घटना उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व एरिया की है बाईक के क्लच वायर से बनाया गया फंदा तेंदुए के पेट में ऐसा फंसा की फंदा और उससे बंधी रस्सी लेकर तेंदुआ इधर-उधर भागने का प्रयास करता रहा……
तेंदुए की दहाड़ से आसपास के गांव के ग्रामीण भयभीत हो गए वन विभाग ने तेंदुए को बचाने रेस्क्यू अभियान चलाया………
तेंदुए को बेहोश कर फंदा निकालने के लिए नंदनवन से डॉक्टर बुलाए गए….. ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई और अंततः डॉक्टर आने के पहले ही तेंदुआ फंदे से अपने आप को छुड़ाकर जंगल में भाग गया…… जाते-जाते तेंदुए ने कवरेज कर रहे एक पत्रकार को भी घायल कर……
दिया वन विभाग ने जब शिकारी ढूंढने गांव में छापेमारी की तो अलग-अलग घरों से कुल 131 नाग क्लच वायर बरामद हुए वन विभाग अब जंगल में शिकारी के लगाए गए फंदे को ढूंढने जंगल में सर्च अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है और तेंदुए की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रहा है