पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा ने आज कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े 9 सालों में कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं की है। श्री हूडा पलवल में काँग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, विकास की गति कम हुई है और बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक भी विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया गया है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन देने,प्रदेश में महंगाई को कम करने, 300 यूनिट तक बिजली माफ करने,गैस सिलेंडर 500 रूपए में प्रदान करने तथा गरीब परिवार के लोगों को 100 – 100 गज के भूखंड दिए जाने का वादा किया है ।
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । सम्मेलन में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।