बोकारो के जोनल आईजी एस माइकल राज ने आज बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार में साइबर थाने का उद्घाटन किया। इस दौरान डीआईजी सुरेंद्र झा और पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मौके पर आईजी ने कहा कि साइबर थाना खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित समय रहते मामला दर्ज करा सकेंगे और मामले का अनुसंधान भी त्वरित गति से हो सकेगा।