शिशुओं और नवजात को स्तनपान कराना विकल्प नही संकल्प है……
इस संकल्प के साथ प्रदेश भर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह का 1 से 7 अगस्त तक देशभर में आयोजन किया गया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यालय पहुंचकर सप्ताह भर के कामकाज की समीक्षा की और साथ ही जनजागरूकता को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सराहना भी की। गौरतलब है कि बच्चे के जन्म के 1 घण्टे के अंदर ही बच्चो को माँ का दूध पिलाया जाना आवश्यक है।
स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश में किये गए कामो को लेकर एमडी एनएचएम ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी भी दी। आपको बता दे कि यूनिसेफ द्वारा मप्र में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है साथ ही स्तनपान को लेकर एनएचएम ऑफिस में एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।