प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिले में बादल फटने के बाद से लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है। हालांकि शिमला के समेज में लापता लोगों की तलाश के लिए आपदा के 7वें दिन आज समय पर सर्च अभियान शुरू नहीं हो पाया है।
क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते भू-स्खलन होने से समेज जाने वाली सड़क बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गई है। अब मौसम साफ होते ही समेज में एक बार फिर लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू होगा। 31 जुलाई को प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाओं में अब तक कुल 17 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।