पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल में भारी जल त्रासदी से प्रभावित इलाक़ों में जनजीवन जल्द पटरी पर आने की कामना करते हुए इसमें सर्वसहयोग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस दिशा में राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ सबकी ज़िम्मेदारी है कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश से उपजे हालातों पर केंद्र सरकार पूरी तरह नज़र बनाये हुए है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के हितों को सर्वाेपरि रखना चाहिए, और केंद्र सरकार के साथ सामंजस्य को प्राथमिकता दे।