Sunday, August 3, 2025

Latest Posts

सी बी आई रेड :छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित लोकसेवा भर्ती घोटोले में आखिर सीबीआई हरकत 

अनिल पंडा, दुर्ग दिनाक:- 7 अगस्त 024 स्क्रिप्ट :- सी बी आई रेड भिलाई छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित लोकसेवा भर्ती घोटोले में आखिर सीबीआई हरकत में आ ही गई।
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में चयनित कुल 171 उम्मीदवारों की मेरिट सूची में छत्तीसगढ़ सरकार के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे, बेटियों, रिश्तेदारों के साथ-साथ राजनेताओं का भी चयन किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने कथित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले (PSC) की जांच शुरू कर दी है। तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को 2020-22 के दौरान जिला कलेक्टरेट और डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त किया गया था।
इससे पूर्व सीबीआई टीम ने सीजी पीएससी के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष टामन सिंह सोनवानी और तत्‍कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आपको बता दें कि एजेंसी ने तत्कालीन CG PSC अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टरों, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने के आरोप में FIR भी दर्ज की गई थी। CBI ने आरोप लगाया है कि सोनवानी के बेटे नितेश को कथित तौर पर डिप्टी कलेक्टर, उनके बड़े भाई के बेटे साहिल को डिप्टी एसपी और उनकी बहन की बेटी सुनीता जोशी को श्रम अधिकारी, उनके बेटे की पत्नी निशा कोसले को डिप्टी कलेक्टर और उनके भाई की बहू को कथित तौर पर डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुना गया था।
CBI प्रवक्ता ने बताया था कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सचिव ध्रुव ने अपने बेटे सुमित को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित किया। इनके आलावा नितेश डिप्टी कलेक्टर, टामन सिंह के बेटे साहिल डीएसपी, टामन सिंह के बड़े भाई के बेटे निशा कोसले डिप्टी कलेक्टर, टामन सिंह की बहू दीपा अजगले आडिल जिला आबकारी अधिकारी, टामन सिंह सोनवानी की भाई बहू सुनीता जोशी लेबर आफिसर, टामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी सुमित ध्रुव डिप्टी कलेक्टर, पीएससी सचिव के बेटे नेहा खलखो डिप्टी कलेक्टर, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटे निखिल खलखो डिप्टी कलेक्टर, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटी साक्षी ध्रुव डिप्टी कलेक्टर, डीआइजी ध्रुव की बेटी प्रज्ञा नायक डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी प्रखर नायक डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटे अनन्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता की बेटे शशांक गोयल डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की रिश्तेदार भूमिका कटियार डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी खुशबू बिजौरा डिप्टी कलेक्टर, मंत्री के ओएसडी के साढू की बेटी स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला की बेटे राजेन्द्र कुमार कौशिक डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता की बेटी मीनाक्षी गनवी डिप्टी कलेक्टर, टामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी को लेकर हुए घोटाले की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर भी CBI ने आज सुबह छापेमारी की है।
CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची है। PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI ने आज सुबह छापेमारी की है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।
CBI की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित राजेंद्र शुक्ला के पुराने आवास पर पहुंची है। वहीं दुर्ग में पूर्व गवर्नर सेक्रेटरी के अमृत खालको के घर पर भी छापेमारी की है दरअसल, PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच CBI को सौंपी है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम भी इस घोटाले में उछल चुका है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था।
इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद मिला है। मामले की जांच के दौरान CBI ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि PSC फर्जीवाड़ा से संबंधित FIR की जांच की जा रही है। इसी को लेकर CBI की टीम हाईटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान में भी टीम पहुंची है। जहां राजेंद्र शुक्ला के घर में PSC घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है। दुर्ग जिले में भपरिवारघोटाला मामले में CBI की टीम पूर्व गवर्नर सेक्रेटरी अमृत खलखो के निवास तालपुरी ए ब्लॉक सहित कृष्ण टॉकीज रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में भी टीम ने दबिश दी है। अमृत खलखो की बेटी नेहा और बेटे निखिल दोनों का एक साथ CGPSC में चयन हुआ था। नेहा 13वीं और निखिल 17वीं रैंक हासिल की थी फिलहाल भिलाई थाना क्षेत्र में तालपुरी के ए ब्लॉक में खलखो परिवार रहता है। टीम अमृत खलखो और परिवार से पूछताछ कर रही है। कांकेर के पुलिस उप महानिरीक्षक कन्हैय्या लाल धुरूव के मैत्रीनगर के निवास पर भी सीबी आई कार्यवाही जारी है. सेक्टर 2 स्थित सडक 13 एल कौशिक के निवास पर भी सी बी आइ की पुरी क कार्यवाही छत्तीसगढ़ पी एस सी स्केम घोटले को लेकर की गयी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.