जबलपुर- जबलपुर में स्वाइन फ्लू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। इसके पहले मानसून के बीच दूषित पानी से शहर और आसपास के कई इलाकों में डायरिया के मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेडिकल अस्पाताल की बायोलॉजी लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए 24 नमूनों में से 11 पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं अभी 9 नमूनों का टेस्ट होना शेष है।
मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि एच1 एन1 वायरस के जरिए होने वाले स्वाइन फ्लू में भी कोरोना के जैसे ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सर्दी-खांसी के साथ इस बीमारी का मुख्य लक्षण यह होता है कि गले में तकलीफ के साथ सांस लेना काफी मुश्किल हो जाता है।
इसमें मरीज को आइसोलेशन में रखने की जरूरत पड़ती है।