भोपाल – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम् बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में ई-कैबिनेट को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग में पीएमयू के गठन को मंजूरी दे दी गई है।
कैबिनेट ने फैसला किया है कि लोकतंत्र सेनानियों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से 10 हजार रुपये उनके परिजनों को दिए जाएंगे। इसके अलावा मोहन कैबिनेट ने ई-कैबिनेट को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग में पीएमयू के गठन को मंजूरी दी है। कैबिनेट के फेसलों की जानकारी देते हुये मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों की कार्य आवंटन व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दी गई है।
साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त 2024 तक मध्यप्रदेश में धूम-धाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही गांव-गांव में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी का उपयोग कर पारदर्शी सरकार चलाने के लिए यह बदलाव किया गया. बैठक में फैसला लिया गया है कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होगी, जिसके तहत पेपरलेस व्यवस्था होगी।
बैठक में लाडली बहनों के खाते में 10 तारीख को 1500 रुपए डालने ,किसानों के सीमांकन-नामांकन अवधि बढ़ाने, छात्रावास और जेलों में सुधार समेत एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।वही रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया है।