सिरमौर : अगस्त माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में चलाया जा रहा अभियान, लोगों को कुछ विशेष बीमारियों के प्रति किया जा रहा जागरूक, अभियान के तहत जिला सिरमौर में लगाए जाएंगे तीन बड़े कैंप, कैंपेन में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों के बारे किया जा रहा जागरूक, एंकर- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला सिरमौर में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंपेन के तहत कुछ विशेष बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें विशेष कर सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां शामिल है।
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि यह अभियान जिला सिरमौर में पूरे अगस्त माह में चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान लोगों को कुछ विशेष बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस डायबिटीज, हाइपरटेंशन, एनीमिया और टीबी आदि बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत घनी आबादी वाले इलाकों में तीन बड़े कैंप भी लगाए जाएंगे जहां इन बीमारियों से संबंधित टेस्टिंग भी की जाएगी। यह कैंप धौला कुआं, गोंदपुर और काला अंब में लगाए जाएंगे। इन बड़े कैंपों में सामाजिक संस्थाएं भी उनका सहयोग करेंगी। ताकि इन बीमारियों से ग्रसित लोगों का समय पर इलाज शुरू हो सके और वो लोग क्वालिटी लाइफ जी सके। बाईट- डॉ अजय पाठक सीएमओ सिरमौर
उन्होंने कहा कि सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं जिसकी वजह से लोग इलाज के लिए आगे नहीं आते हैं। यही कारण है कि ऐसे लोगों का इलाज समय पर नहीं हो पता है और बीमारी बढ़ती जाती है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी ने असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं तो वो लोग स्वास्थ्य विभाग के आईसीटीसी सेंटर में जाकर अपने टेस्ट करवा सकते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका इलाज शुरू किया जा सके।