धर्मनगरी चित्रकूट में सावन शुक्ल तृतीया यानि हरियाली तीज से 12 दिवसीय झूला महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जो पूर्णिमा तक चलेगा।
इस अवसर पर धर्मनगरी के कामतानाथ प्रमुख द्वार सहित सभी प्रमुख मठ-मंदिरों में पारंपरिक तरह से ठाकुर जी को झूले में विराजमान कर झूला महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं इस मौके पर संध्याकाल से देर रात्रि तक भजन-कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है।
जिसमे पारंपरिक, शास्त्रीय गीत-संगीत के माध्यम से अनेक ख्याति प्राप्त गायक ठाकुर जी के सामने भक्ति में भाव विभोर होकर भगवान के मोहक रूप का वर्णन कर रहे हैं।