Monday, August 4, 2025

Latest Posts

अनुसूचित एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शत प्रतिशत पहुंचे शासन की योजनाएं : राज्यपाल श्री रमेन डेका

अनुसूचित एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शत प्रतिशत पहुंचे शासन की योजनाएं

राज्यपाल ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली

रायपुर, 08 अगस्त 2024

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, महानिदेशक  श्री अरूण देव गौतम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, आपदा प्रबंधन की तैयारी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

राज्यपाल श्री डेका ने राज्य में कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो नक्सली समर्पण कर रहें है उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए उपाय करे और प्राथमिकता से उन्हें आश्रय उपलब्ध कराया जाये। इन क्षेत्रों के लोगों को केन्द्र एवं राज्य शासन की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक रूप से संचार व्यवस्था की जाए ताकि यहां के निवासी दूसरे क्षेत्रों के विकास एवं गतिविधियों के बारे में जान सकें।

पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया और पिछले पांच वर्षो में राज्य में होने वाले बड़ी घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया। राज्यपाल ने मानव तस्करी रोकने के लिए किए गए उपायों, नये न्याय अधिनियम लागू करने के लिए पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस को शारीरिक रूप से चुस्त रहना चाहिए और जनता से मित्रवत् व्यवहार करना चाहिए। पुलिस विभाग में लंबे समय तक पद खाली न रहें और रिक्त पदों पर भर्ती त्वरित रूप से होना चाहिए।

राज्यपाल श्री डेका ने अनुसूचित क्षेत्रों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए सी.एस.आर और जिला खनिज न्यास (डी.एम.एफ.फंड) की राशि खर्च की जानकारी। इन क्षेत्रों में नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाले शत-प्रतिशत राशि निचले स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल श्री डेका ने राज्य में विशेष कर स्थानीय निकायों में शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने बताया कि प्रदेश में स्वच्छता अभियान का द्वितीय चरण चल रहा है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल श्री मनोज कुमार पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, राजस्व विभाग के विशेष सचिव श्री रमेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वय श्री विवेकानंद, (खुफिया) श्री अमित कुमार, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.