भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 9, 2024, 18:06 IST: स्कूल शिक्षा विभाग ने समूह-4 संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम के आधार पर चयन सूची में पात्र पायें गये ग्रंथपाल के नियुक्ति आदेश जारी किये गये है। नियुक्ति आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये है। पात्र पायें गये अभ्यर्थियों से 12 अगस्त 2024 तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने के लिये कहा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।