प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोलर पार्क विकसित सेमिनार कार्यक्रम में शिरकत की। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के पहले सोलर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हितधारकों और सौर ऊर्जा विशेषज्ञों के साथ संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली भी पैदा करेगा। इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे 25 हजार से अधिक पौधे लगाने के साथ ही 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में सोलर पार्क भी विकसित किया जाएगा। सोलर पार्क के जरिये 450 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन की तैयारी है।