आईआईटी बीएचयू के बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर विशाल मिश्रा और उनकी टीम ने दो ऐसे सैवालों की खोज की है जो मल जल को साफ करेंगे। यह शैवाल न सिर्फ में जल को साफ करेंगे बल्कि इसके बाद इससे बनने वाले सूक्ष्म शैवाल को भी मार्केट में बेचा जा सकता है ।
जिसका उपयोग पशु चारे ,और प्रोटीन के रूप किया जाएगा।डॉक्टर विशाल मिश्रा ने दूरदर्शन से बात करते हुए बताया कि इस दोनों सैवाल की वजह से पानी में मौजूद फास्फेट और नाइट्रेट को अलग करके पानी को बहुत हद तक साफ कर देगा इसकी मदद से आने आने वाले समय में मां गंगा के जल को बिना किसी केमिकल के साफ किया जा सकेगा ।