पटना, 10 अगस्त (पीबीएनएस): केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि केन्द्र सरकार लगातार बांग्लादेश से संपर्क में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद संवेदनशीलता के साथ इसे देख रहे हैं।
आज पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बड़े अधिकारियों के संपर्क में है। बांग्लादेश की हर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में छह विभागों को उन्होंने लूटने का काम किया है। बिहार में अब जात-पात की राजनीति नहीं चलेगी।