भारी बारिश के बाद टापू पर फंसे सात लोग, मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद फंसे लोग, जेसीबी मशीन के जरिए किया गया लोगों का रेस्क्यू, करीब 13 घंटे तक फंसे रहे लोग, एंकर: भारी बारिश के बीच सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर के समीप एक गुर्जर परिवार के साथ सदस्य मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण एक टापू पर फंस गए। जिनको करीब 13 घंटे के बाद रेस्क्यू किया जा सका। देर रात करीब 12:00 बजे इन लोगों ने फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दी जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया।
नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण यहां फंसे लोगों को कई घण्टो तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका। दोपहर करीब 12:00 बजे के बाद जेसीबी मशीन के जरिए टापू पर फंसे सात लोगों का रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभाई। टापू में फंसे गुर्जर परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात 12:00 अचानक मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया था और उन्होंने इसके बाद स्थानीय लोगों को फोन के जरिए सूचित किया इसके बाद उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए गए उन्होंने बताया कि हाल में उन्हें अप्रैल महीने में यहां जमीन अलॉट की गई थी जिसके बाद उन्होंने यहाँ रहना शुरू किया है मगर यहां पहले ही बरसात में उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।
वहीं स्थानीय लोगों ने गुर्जर परिवारों को यहां जमीने दिए जाने पर सवाल उठाए हैं मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि हल्की सी बरसात के बाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ जाता है ऐसे में इस स्थान पर गुर्जर परिवारों को जमीन दिया जाना उचित नहीं है उन्होंने मांग कि है की जल्द से जल्द गुर्जर परिवारों को यहां से शिफ्ट किया जाए।
मीडिया से बात करते हुए एसडीएम नाहन सलीम आज़म ने बताया कि प्रशासन को इन लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था मगर उनके पहुंचने से पहले ही जेसीबी मशीन के जरिए इन सभी सात लोगों का रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि गुर्जर परिवारों के पशु अभी इसी टापू पर फंसे हुए हैं जिन्हें पानी का बहाव कम होने के बाद निकल जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इन लोगों के सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कदम यहां पर उठाए जाएंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी हुआ है उसमें सिरमौर जिला भी शामिल है ऐसे में प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अलर्ट रहने की अपील की जा रही है।