सुपौल, 12 सितंबर (पीबीएनएस) : जिला व्यवहार न्यायालय , सुपौल के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सुपौल के फ्रंट ऑफिस से श्री अनंत सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सुपौल के नेतृत्व में आगामी दिनांक 14.09.2024 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलीभूत करने को लेकर जागरूकता रथ को सभी अपर सत्र न्यायाधीश महोदय एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी महोदय के साथ श्री हेमंत कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शहर एवं शहर से सुदूर गांव- देहात के लोगों को दिवानी तथा सुलहनीय आपराधिक वाद में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा अपने बैंकिग वितिय ऋण पर लगने वाले ब्याज से छूट पाते हुए निपटारा करवाने हेतु आह्वान करने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया गया।
जिस उक्त मौके पर श्री गजनफर हैदर एडीजे-प्रथम -सह -विशेष न्यायाधीश (अजा/अजजा) सह बाल न्यायालय , निशिकांत ठाकुर, एडीजे-द्वितीय,बृज किशोर सिंह, एडीजे-सष्टम सह विशेष कोर्ट पॉक्सो , अमित कुमार, विशेष जज उत्पाद – द्वितीय, गौतम कुमार यादव, एडीजे- चतुर्थ, संतोष कुमार दुबे, एडीजे-पंचम, तरूण कुमार झा एडीजे – अष्टम, अभिषेक कुमार मिश्रा विशेष जज- उत्पाद – प्रथम, राजेश सिंह, सीजेएम गुरुदत्त शिरोमणि, एसीजेएम-तृतीय, सुदीप पाण्डेय प्रथम वर्ग न्या. दंडा., कंचन यादव, एसडीजेएम, भवेश कुमार जेएम्- प्रथम, आयुषी चौधरी, मुंसिफ, आदित्य प्रकाश गम सुधीर कुमार जेएम- प्रथम, चेतन आनंद जेएम- द्वितीय, स्वाति चतुर्वेदी- जेएम- द्वितीय, राखी कुमारी – जेएम- द्वितीय ,चंदन कुमार, उपस्थित थे। बाइट…..अनंत सिंह, जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल।