रोहतास, 09 अक्टूबर (पीबीएनएस) : चेक मीटर से लोगों में फैली भांतियां होगी दूर, सभी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर के साथ लगाया जा रहा है चेक मीटर ।
एक हफ्ते व 10 दिन बाद पोस्टपेड मीटर है और स्मार्ट मीटर के मूल्यांकन में मिल रहा है सेम रीडिंग। 30 अक्टूबर तक सभी कार्यालय में स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर लगाने का पूरा कर लिया जाएगा काम, उसके बाद मिशन मोड में चलेगा स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान विद्युत विभाग सबसे पहले जो सरकारी कार्यालय हैं, ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में सभी जगह पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। साथ ही वहां पर स्मार्ट मीटर के साथ एक चेक मीटर भी लगा रहे है।
ताकि जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वो दूर हो सके। उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यकाल कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम उदिता सिंह ने दी। चेक मीटर से देखा जा सकता है कि जो पोस्टपेड मीटर है और स्मार्ट मीटर जो लग रहा है दोनों में एक हफ्ते व 10 दिन बाद सेम रीडिंग है। इससे लोगों में विश्वास आएगा कि जो स्मार्ट मीटर है और जो पुराना वाला मीटर है दोनों में कोई अलग-अलग रीडिंग नहीं आ रहा है।
अभी टारगेट पर लेकर 30 अक्टूबर तक सभी कार्यालय में स्मार्ट मीटर व चेक मीटर लगा दिया जाएगा। उसके बाद प्रायरिटी बेसिस पर जिले में मौजूद 3.50 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। अभी जिले में 10 फ़ीसदी उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। डीएम में सभी लोगों से अपील किया कि वे सरकार का साथ दे।
कहा कि हमारे विधुत विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है, जिसपर विद्युत स्मार्ट मीटर, मीटर खराब हो जाना, बिल से संबंधित या फिर अन्य कोई शिकायत हो तो लोग दर्ज कर सकते हैं। विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने स्मार्ट मीटर के फायदे के बारे में जानकारी दी। स्मार्ट मीटर से जुड़े क्रियाकलापों के बारे में भी बताया। वीडियो: स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देती डीएम उदिता सिंह। वीडियो: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शामिल अधिकारी।