वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत द्वारा सामान्य वन मंडल के तत्वाधान में विजयपुर स्थित श्री गणेश महाविद्यालय परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलो की विजेता टीमों एवं खिलाडियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उन्होने कहा कि वन समिति के सदस्यों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं से वन समिति सदस्यों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर उपलब्ध हुआ है। इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किये जाते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, एसडीओ फॉरेस्ट आशीष बसोंड सहित वन समितियो के पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं खिलाडी उपस्थित थे। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रावत द्वारा 4 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर विजेता टीमो को 1100 रूपये तथा उप विजेताओं को 500 रूपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ ही मेडल और शील्ड प्रदान की गई। व्यक्तिगत खेलो में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को भी सांत्वना राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
लम्बी कूद प्रतियोगिता में शिवम् शर्मा ने प्रथम, पवन ने द्वितीय, विकास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गोला फेंक में कल्ली गुर्जर ने प्रथम, मेघनाथ ने दितीय, बैजनाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रशांत धाकड़ प्रथम, विष्णु राठौर द्वितीय एवं युवराज सिंह जादौन तृतीय स्थान पर रहें। 800 मीटर दौड़ में युवराज जादौन ने प्रथम, सोनू धाकड़ ने द्वितीय, शिवम् शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में अनिल धाकड़ ने प्रथम, विवेक धाकड़ ने द्वितीय, अनूप कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रस्सीकसी में कराहल वन समिति की टीम विजेता एवं विजयपुर वन समिति की टीम उपविजेता रही। कब्बडी प्रतियोगिता में भी कराहल विजेता एवं गोहटा की टीम उपविजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में तनिष्क ने प्रथम एवं विशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वेट लिफ्टिंग जूनियर प्रतियोगिता में प्रशांत धाकड़ प्रथम, विष्णु द्वितीय एवं मनीष राठौर तृतीय पर रहें। वेट लिफ्टिंग सीनियर में कल्ली गुर्जर ने प्रथम, मेघनाथ ने द्वितीय एवं रामेश्वर रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की कब्बडी प्रतियोगिता में सीएम राईज स्कूल विजयपुर विजेता रही, जबकि कन्या विजयपुर स्कूल की टीम उपविजेता रही। इंडाइरेक्ट बॉलीबॉल में कराहल की टीम विजेता, गोरस की टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में श्रेया सोनी ने प्रथम, शना खान ने द्वितीय एवं रंजना कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सीकसी प्रतियोगिता अंतर्गत बालिका टीम कन्या शाला विजयपुर विजेता एवं सीएम राइज विजयपुर की टीम उपविजेता रही। बॉलीबॉल डाइरेक्ट में अगरा की टीम विजेता, विजयपुर की टीम उपविजेता रही। आयोजित प्रतियोगिता के अनुसार प्रथम स्थान में 1100 रूपये एवं द्वितीय स्थान के लिए 500 रूपये एवं मेडल और शील्ड प्रदान किये गये।