भोपाल- महापौर मालती राय ने यातायात पुलिस थाना परिसर में पैविंग ब्लॉक लगाने हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद पप्पू विलास, पुलिस उपायुक्त संजय सिंह के अलावा कृष्णा घाटगे, नवल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने सोमवार को वार्ड क्र. 34 के अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित यातायात पुलिस प्रांगण में पैविंग ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। उक्त प्रांगण में लगभग 02 लाख रुपये की लागत से पैविंग ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती राय ने इस अवसर पर कहा कि हम लगातार शहर के विकास हेतु संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। इसी क्रम में यातायात पुलिस थाना प्रांगण में पैविंग ब्लॉक लगाए जा रहे है जिससे आवागमन में सुविधा होगी और प्रांगण भी साफ, स्वच्छ दिखाई देगा।