Wednesday, July 2, 2025

Latest Posts

भालू की वजह से कलश हुए क्षतिग्रस्त.. 

चारामा के अरौद में भालू ने ज्योति कलश कक्ष के छत पर की तोड़-फोड़,मलबे गिरने से कलश हुए क्षतिग्रस्त..
कांकेर जिले के चारामा के ग्राम अरौद में ईश्वर लाल पटेल के घर पर स्थित मंदिर के ज्योति कलश कक्ष में 6 अक्टूबर की देर रात 11 बजे जंगली भालू ने छत पर तोड़ फोड़ की है ।
जिससे नवरात्र पर्व पर मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्ज्वलित ज्योति कलश भी खंडित हो गया है । भालू के द्वारा नवरात्र के दौरान कई दिनों से वहां पर जाकर तोड़ फोड़ करने की सूचना मिल रही है । क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है ।
जानवरों के आमद से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है । वहीं जंगली जानवरों ने अब तक कई ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया है और कईयों को घायल भी कर दिया है ।
जिसके बाद अब जंगली भालू तेल पीने के चक्कर मे मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं । एक तरफ वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर वन्य संरक्षण सप्ताह मना रहे हैं । वहीं जंगली जानवरों से ग्रामीणों को संरक्षित करने वन विभाग के द्वारा किसी भी तरह की योजना नही बनाई गई है । विभाग जंगली जानवरों से प्रभावित गांव में केवल जागरुकता वाले पोस्टर लगवाकर वाहवाही बटोरने में लगी हुई है ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.