Sunday, May 11, 2025

Latest Posts

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हुई वॉकथान, 30 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य माह। 

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तारतम्य में कल 09 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु वॉकथान का आयोजन जयप्रकाश जिला चिकित्सालय से किया गया। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
कार्यक्रम में उपसंचालक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ शरद तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र बैरागी सहित चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एन जी ओ शामिल हुए। कार्यक्रम में माइंड कैफे संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
यह दिन वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मानसिक स्वास्थ्य को कार्यस्थल पर बढ़ावा देने’ से संबंधित है, जो कि कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर केंद्रित है। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों से शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई है, किंतु मानसिक स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूकता की जरूरत है।
इस दिशा में शासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता को देखते हुए भोपाल जिले में पहली बार मानसिक स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा शुरू की गई है। जिला चिकित्सालय में संचालित मनकक्ष के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। मानसिक अथवा भावनात्मक समस्या के निशुल्क परामर्श की सुविधा 14416 अथवा 18008914416 पर उपलब्ध है ।
यह हेल्पलाइन सुविधा 24×7 संचालित रहती है। 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य माह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में स्क्रीनिंग , उपचार एवं परामर्श सेवाएं दी जाएगी। मानसिक समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों के देखभालकर्ताओं हेतु जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए विशेष मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग शिविर आयोजित होंगे । कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.