जयपुर, अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर भरतपुर के झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान श्री शर्मा ने यहां सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इससे पहले मुख्यमंत्री के हैलीपेड पहुंचने पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री बहादुर सिंह कोली, डॉ. ऋतु बनावत, संभागीय आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर श्री अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया।