मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा कल जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के सीईओ द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की ब्लॉकवार विस्तृत रूप समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना कौशिक ने सर्व प्रथम बिना पूर्व अनुमति के बैठक में अनुपस्थित रहने वाली हेमलता शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर आरोन एवं इंदर यादव कंप्यूटर ऑपरेटर राघोगढ़ का एक-एक दिवस का वेतन काटने एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला परियोजना प्रबंधक सोनू सुशीला यादव को दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना कौशिक ने LokOS पोर्टल पर की जा रहीं एंट्री की समीक्षा करते हुए Digital Ajivika Register एंट्री के लक्ष्य अनुसार अधिक लंबित एंट्री को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 03 दिवस में लंबित इंट्रीज को पूर्ण कराने के निर्देश जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती यादव को दिये।
इसी प्रकार SHG Profile Entry की समीक्षा करते हुए लंबित Entry को 02 दिवस में लंबित सभी Entry पूर्ण कराने के निर्देश सहायक विकासखण्ड प्रबंधकों को दिये गए। उन्होंने प्रति दिवस की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश भी जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सोनू सुशीला यादव को दिये गए। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सोनू सुशीला यादव सहित जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।