राजस्थान के सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई और आधारभूत रख-रखाव में सुधार के लिए अभियान चलाया जाएगा। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई एक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों को मिशन मोड में 30 अक्टूबर तक निर्धारित मानकों के अनुसार साफ-सफाई, उचित रख रखाव और बेकार चीजों की नीलामी सुनिश्चित करनी होगी। श्रीमती राठौड ने कहा कि इसके बाद राज्य स्तर की टीम प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करेगी।