राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की दो दिवसीय वार्षिक बैठक कल मथुरा के गऊ ग्राम, परखम में शुरु हो गयी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। श्री भागवत के नेतृत्व में बैठक के पहले दिन आगामी कार्य योजनाओं पर विचार मंथन के बाद नौ प्रमुख बिंदुओं का एजेंडा तय किया गया।
इसे लागू करने की ज़िम्मेदारी नौ वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी गई है। संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने बताया कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 की विजयादशमी को संघ विशेष प्रकार से मनाएगा।